मुरादाबाद, संवादपत्र । सावन के तीसरे सोमवार पर मंदिरों में शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने विधिविधान से पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख शांति की कामना की। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लाइन लग गई। बम-बम भोले के जयकारों से मंदिर गूंज उठे, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया है।
सावन माह में भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने का अपना अलग महत्व है। सावन माह के हर सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिलता है। सावन माह के तीसरे सोमवार पर भी श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिला। कांवड़ियां हरिद्वार और बृजघाट से पवित्र गंगाजल लेकर आए। रविवार रात से ही कांवड़िये मंदिरों के बाहर पहुंचने लगे। तड़के जैसे ही मंदिरों के कपाट खुले। जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई।
झारंखंडी मंदिर, चौरासी घंटा मंदिर, दुर्गामंदिर, शिवमंदिर समेत अन्य मंदिरों में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। अन्य श्रद्धालुओं ने भी भगवान भोलेनाथ को जल चढ़कर व्रत रखकर विश्व में शांति की कामना की।