मुरादाबाद। भगतपुर थाना क्षेत्र में डंपर ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में तीन माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को बरामद कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
भोजपुर थाना क्षेत्र के गनेशपुर निवासी महिला मरजीना रिश्तेदारी में प्रोग्राम से घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान गुरुवार देर रात आठ बजे काशीपुर रोड के गांव चक डोलपुरी के निकट तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में मरजीना पत्नी राहतजान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।