मुरादाबाद, संवादपत्र । हत्या के प्रयास में साजिद को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए राशिद ने योजनाबद्ध तरीके से अपने ऊपर गोली चलवाई थी। विवेचना में राशिद के राज का पर्दाफाश हो गया। वारदात को अंजाम देने के लिए 80 हजार रुपये में डील फाइनल हुई थी। जिसमें से राशिद ने 15 हजार रुपये एडवांस दिए थे। घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
पूछताछ में आरोपी राशिद ने बताया कि साजिद के 4 लाख 20 हजार रुपये उधार थे। बार-बार पैसे मांगने पर साजिद से तंग आ गया था। इसीलिए उसने वारदात को अंजाम देने के लिए दोस्त फईम ने इस्माइल, निशांत राघव उर्फ जानू, अनमोल से मिलवाया। इसके बाद पांचों ने मिलकर साजिद को झूठे केस में फंसाने की योजना बनाई। दोस्त फईम ने वारदात को अंजाम देने के लिए 80 हजार रुपये में डील फाइनल कर दी। इसके बाद राशिद ने 15 हजार रुपये एडवांस दे दिए।
योजनाबद्ध तरीके से इस्माइल साथियों के साथ बाइक से अनवर हाउस वाले रास्ते पर पहुंचा। जहां राशिद पहले से मौजूद था। इसके बाद इस्माइल ने राशिद को कंधे में गोली मार दी। इसके बाद चारों वहां से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिर राशिद उधारी के पैसों के लेन-देन को लेकर साजिद पर गोली चलवाने का आरोप लगाने लगा। पुलिस ने साजिद के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया। पुलिस की विवेचना में राशिद की योजना का खुलासा हो गया। पुलिस ने वारदात में शामिल चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं एक फरार है।