मुरादाबाद : कांवड़ यात्रा में सड़कों के गड्ढे बने अवरोध, नहीं हुई मरम्मत..लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बेपरवाह

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कांठ रोड से होकर हरिद्वार गंगाजल लेने जाते हैं कांवड़िये, जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही अधिकारियों को छजलैट तक कांवड़ पथ दुरूस्त करने का दिया था निर्देश

मुरादाबाद, संवादपत्र । श्रावण महीने में चल रही कांवड़ यात्रा के बावजूद इस मार्ग पर सड़कों के गड्ढे अभी पूरी तरह नहीं भरे गए। इससे कांवड़ियों को असुविधा हो रही है। हालांकि इसके लिए 2 जुलाई को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह ने पीएसी से लेकर छजलैट तक कांवड़ पथ की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया था। लेकिन, अभी भी कई जगह सड़क टूटी है और सड़क की गिट्टी शिवभक्तों के नंगे पैरों में चुभ रही है।

पीलीकोठी से हरथला कांठ होते हुए महानगर और आसपास के जिलों के कांवड़िये श्रावण में सोमवार को भोलेनाथ का जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेने हरिद्वार जाते हैं। ऐसे में कांठ रोड प्रमुख है। पूरे साल इस मार्ग के जर्जर और टूटे होने से राहगीरों को परेशानी हुई लेकिन, कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ छजलैट तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया था। उन्होंने कई जगह सड़क पर गड्ढे देखकर नाराजगी जताई थी। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले इसे दुरूस्त करने के लिए कहा था।

वहीं मुख्यमंत्री ने भी अधिकारियों को 22 जुलाई से पहले कांवड़ मार्ग को गड्ढामुक्त करने का आदेश दिया था। बावजूद इसके कांठ मार्ग पर महानगर के हिस्से में ही कई जगह सड़क टूटी है। सड़क के गड्ढों से हिचकोले खाते हुए वाहनों के साथ शिवभक्त भी कांवड़ और गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे हैं। शुक्रवार से रविवार तक कांवड़ियों की संख्या इस मार्ग पर और बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति तब है जब 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो चुका है और एक सोमवार भी बीत गया है। लेकिन, लोक निर्माण विभाग की लचर कार्यशैली से कांवड़ियों के नंगे पैरों में टूटी सड़कों की गिट्टी शूल बनकर चुभ रही है। वहीं उनके वाहन भी इसमें हिचकोले खाते हुए जा रहे हैं। शनिवार-रविवार को इनकी संख्या बढ़ने पर परेशानी और बढ़नी तय है।

लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता विशाल आजाद का कहना है कि कांवड़ मार्ग को गड्ढामुक्त किया जा रहा है। बारिश के चलते कई जगह मरम्मत की गई सड़क पर दोबारा गड्ढे बन जा रहे हैं। जिसे बारिश रुकने पर फिर मरम्मत कराया जा रहा है। सड़क को शत प्रतिशत गड्ढामुक्त कराने में जुटे हैं। इससे संबंधित काम चल रहा है। देर रात तक मजूदरों के माध्यम से कार्य चल रहा है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment