मुरादाबाद : औषधि निरीक्षक ने घर में चल रहे अस्पताल में मारा छापा, 165000 रुपये की दवाएं जब्त

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा के साथ में खड़ा डॉक्टर कमाल, साथ में की गई जब्त दवाइयां।

घर का और अस्पताल का एक ही था रास्ता, नोडल अधिकारी ने भी लिया अस्पताल का जायजा

पाकबड़ा ( मुरादाबाद), संवाद पत्र। औषधि निरीक्षक ने घर में चल रहे अस्पताल में छापा मारा। छापे से अस्पताल संचालक एवं मरीजों में हड़कंप मच गया। सभी मरीज वहां से चले गए। टीम अस्पताल के मेडिकल स्टोर में रखी दवाओं और संचालक को थाने ले आई। औषधि निरीक्षक ने 1,65,000 रुपयों की दवाओं जब्त किया और संचालक को पुलिस के हवाले कर दिया।

कस्बे के डींगरपुर रोड स्थित आजाद नगर में घर के अंदर अस्पताल चलाया जा रहा था। आईजीआरएस की शिकायत पर औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने मंगलवार को अपनी टीम और पुलिस के साथ अवैध रूप से चल रहे अस्पताल पर छापा मारा। छापा लगते ही अस्पताल के डॉ. मोहम्मद कमाल एवं स्टाफ में अफरा तफरी का माहौल हो गया। सभी लोग वहां से भागने की फिराक में लग गए। भर्ती मरीज वहां से एक-एक कर सब निकल गये। काफी देर बाद डॉ. कमाल वहां पर आये। उसके बाद औषधि निरीक्षक ने उनसे पूछताछ की। पूछताछ कर दवाओं को जब्त कर एवं डॉक्टर को थाने ले आए।

औषधि निरीक्षक ने बताया कि 165000 रुपये की दवाएं मिलीं हैं। जिनको जब्त कर लिया गया है। ऐसी दवाइयां कोई नहीं मिली हैं जिससे कि अभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और कोई कार्रवाई की जाए। डॉक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया है। सभी दवाइयां अपने साथ ले जा रहे हैं। तभी नोडल अधिकारी डॉ. नरेंद्र चौधरी ने भी अस्पताल में जाकर देखा। कहा कि घर का एवं अस्पताल का एक ही रास्ता है इसलिए सील नहीं किया गया है। औषधि विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि किसी ने शिकायत की थी जिसके लिए टीम गठित की गई थी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment