मुरादाबाद, संवादपत्र । एसएसपी सतपाल अंतिल ने मंगलवार की देर रात 63 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए कई चौकियों के इंचार्ज बदल दिए और कई को पुलिस लाइन से थानों में तैनाती दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पुलिस लाइंस से दरोगा सीताराम को रिट सेल, राजेंद्र कुमार को छजलैट, शरद कुमार को डिलारी, सुभाष कुमार सिंह को सिविल लाइंस, शांति स्वरूप को कुंदरकी, कल्याण सिंह को मझोला, महेश पाल सिंह को एसएसआई थाना छजलैट, सलाउद्दीन को नागफनी, दीपक कुमार को कुंदरकी, संजीव कुमार, रवींद्र सिंह भाटी को मूंढापांडे, मुकेश कुमार को मूंढापांडे, देवेंद्र उपाध्यक्ष को मैनाठेर, शेरपाल, दुलीचंद, प्रदीप कुमार को कुंदरकी, अशोक कुमार को मैनाठेर थाना भेजा है। दरोगा अखिल कुमार को पुलिस लाइन से थाना डिलारी की जलालपुर चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है।