मुरादाबाद , संवाद पत्र । कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला खान अधिकारी कार्यालय के संविदा पर तैनात बाबू को रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम के द्वारा गिरफ्तार करने से कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया। हर कोई मामले की जानकारी में जुट गया। अधिकारी भी भौंचक रह गए।
शिकायतकर्ता मोहम्मद रफी का आरोप है कि उससे 3 लाख रुपये की डिमांड की गई थी। जो बाद में 2 लाख पर तय हुई थी। आरोपी बाबू ने अलग से 20,000 रुपये की मांग की थी। जिसे लेते हुए उसे एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा। इस कारवाई से जिले में खनन विभाग फिर सुर्खियों में आ गया।
मामले की मांगी है रिपोर्ट
जिलाधिकारी अनुज सिंह का कहना है कि जिस कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा है, वह आउटसोर्सिंग से कंपनी के माध्यम से नियोजित है। वह विभाग का स्थायी कर्मचारी नहीं है। जिला खान अधिकारी और एडीएम वित्त एवं राजस्व से पूरी रिपोर्ट मांगी है। भ्रष्टाचार में जो भी लिप्त होगा, उस पर कड़ी कारवाई करेंगे।