मुरादाबाद, संवादपत्र । प्रांतीय खंड में अधिशासी अभियंता कुलदीप कुमार संत के खिलाफ अधिकारियों व कर्मचारियों ने मोर्चा खोला। लोक निर्माण विभाग के चारों संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता पर पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए। साथ ही अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण खंड को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अधिशासी अभियंता कुलदीप कुमार संत के तबदले की मांग की।
समाज कल्याण अधिकारी को मिला उप निदेशक का अतिरिक्त प्रभार
मुरादाबाद। जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम को अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए उप निदेशक समाज कल्याण मुरादाबाद मंडल की जिम्मेदारी दी गई है। शासन स्तर से जारी निर्देश के क्रम में अब शैलेंद्र कुमार गौतम जिला समाज कल्याण अधिकारी के पदीय दायित्वों के साथ साथ उप निदेशक की जिम्मेदारियों का अग्रिम आदेशों या नियमित तैनाती होने तक निर्वहन करेंगे।