मुरादाबाद : अचानक हुई तेज बारिश, गर्मी और उमस से लोगों को मिली राहत…जलभराव से दिक्कत

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मुरादाबाद। कई दिनों से हो रही गर्मी और उमस से बुधवार को दोपहर 12 बजे हुई अचानक तेज बारिश से राहत मिली। लेकिन जलनिकासी का उचित प्रबंध न होने से आधे घंटे में ही सड़क पर नाले का पानी बहने लगा। नाले का कचरा भी सड़क पर आने से दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को गंदगी के बीच गुजरना पड़ा।

इससे नगर निगम के जलनिकासी व नाली सफाई की असलियत भी सामने आ गई। अचानक बारिश होने से बचने का कोई उपाय न होने से भीगते हुए लोग अपने गंतव्य को जा रहे हैं। आशियाना कालोनी, रामगंगा विहार सहित अन्य जगहों पर जलभराव से लोगों को परेशानी हुई।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment