गोंडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पूर्व निर्धारित समय से करीब एक घंटे की देरी से गोंडा पहुंचे हैं। जहां वे सर्किट हाउस में विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके बाद सीएम योगी कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक लेंगे। समीक्षा बैठक में गोंडा जिले अधिकारियों के अलावा सभी जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे, जबकि बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती के अधिकारी विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़ेंगे।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री मंडल में चल रही विकास योजनाओं की नब्ज टटोलेंगे। साथ ही सड़क बिजली पानी, बाढ़ व स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जानेंगे। मुख्यमंत्री मंडल के गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती जिले के कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री जिले के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।