मिर्जापुर: हनुमान मंदिर में चोरी का मामला , पुजारी ने पुलिस से की शिकायत, चौकी से निकलते ही आरोपी ने पुजारी के बेटे की गोली मारकर की हत्या।

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मिर्जापुर ,संवाद पत्र । मिर्जापुर एसपी का कहना है कि मंदिर के भंडारे के दान पात्र और भूमि के विवाद में गुरसंडी गांव में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. कई दिनो से मंदिर पर अधिकार को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दान पात्र चोरी के आरोपी ने मंदिर के पुजारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर दिनदहाड़े हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक के पिता ने आरोपी के खिलाफ वारदात से 20 मिनट पहले पुलिस से शिकायत की थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने युवक के सिर में गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से पहले मृतक और आरोपी के बीच कहासुनी हुई थी. युवक की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मच गई. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों और लोगों की भीड़ ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. उन्होंने युवक के शव को बीच सड़क पर रख दिया. अधिकारियों के आश्वासन पर गुस्साए लोग शांत हुए.

पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर मारी गोली

घटना मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी गांव की है. मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब हनुमान मंदिर के पुजारी के बेटे को दिनदहाड़े सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन फील्ड यूनिट, फॉरेंसिक टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक युवक के परिजनों को किसी तरह से समझा कर कार्रवाई का आश्वासन देकर, चार को गिरफ्तार कर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गये।

पुजारी के बेटे की हत्या

मृतक युवक की पहचान श्रवण के रूप में हुई. उसके पिता कृपाशंकर गांव के हनुमान मंदिर में पुजारी हैं. पीड़ित पिता के मुताबिक, दो दिन पहले मंदिर के दान पात्र की चोरी हो गई थी. उसने पुलिस चौकी गुरसंडी में सुबह 8 बजे गांव के ही त्रिनयन दुबे नाम के युवक के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर आरोपी उसके बेटे श्रवण से कहासुनी करने लगा. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि त्रिनयन ने श्रवण के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी.

परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

चौकी से चंद कदम की दूरी पर तहरीर देने के बाद 20 मिनट के अंदर आरोपी ने युवक को गोली मार दी. मृतक के परिजनों का आरोप है की पुलिस की लापरवाही के चलते हत्या हुई है. वह दो दिनो से गुरसंडी चौकी पर तहरीर लेकर जा रहें थे. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. हत्या के 20 मिनट पहले पुलिस ने तहरीर ली है. पहले तहरीर लेकर कार्रवाई कर देती तो आज हत्या न होती।


Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment