मिर्जापुर : गांव में अचानक पहुंचा लकड़बग्घा, भेड़िया समझ गांव के लोगों ने घेरा; रेस्क्यू में जुटा वन विभाग,

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मिर्जापुर संवाद पत्र । : गांव में पहुंचा लकड़बग्घा, भेड़िया समझ गांव वालों ने घेरा; रेस्क्यू में जुटा वन विभाग।

उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि कोई भी जंगली जानवर दिखने पर उसे भेड़िया समझा जा रहा है. मिर्जापुर जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां गांव वालों ने लकड़बग्घा को भेड़िया समझकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद लकड़बग्घा पास के ही एक कच्चे मकान में जाकर छिप गया. वहीं पूरे मामले पर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लकड़बग्घा हिंसा करने वाला जानवर नहीं होता।

उत्तर प्रदेश में भेड़ियों की दहशत इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग डरे-सहमे नजर आ रहे हैं. प्रदेश में एक के बाद एक हुए भेड़ियों के हमले की घटना में कई लोगों की मौत हो चुकी है. इस कारण से लोगों में भेड़ियों की दहशत है. ताजा मामला मिर्जापुर जिले के संत नगर थाना क्षेत्र के कुहूंकी गांव का है. यहां एक लकड़बग्घा जंगल से निकलकर गांव में घुस गया तो गांव वालों ने उसे भेड़िया समझकर चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद लकड़बग्घा अपनी जान बचाने के लिए गांव में इधर-उधर भागते हुए एक कच्चे मकान घुस गया।

कच्चे घर में छिपा लकड़बग्घा

लकड़बग्घे के कच्चे घर में घुसते ही गांव वालों ने उसे भेड़िया समझ कर घेर लिया. इस दौरान गांव वालों ने लाठी-डंडों के साथ लकड़बग्घे को भेड़िया समझ कर हमला करने की सोची. कई घंटों की पहरेदारी के बाद गांव वालों ने जंगली जानवर के गांव में घुस जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे. वहीं, मौके पर पहुंची टीम ने भेड़िए के होने की बात को गलत ठहराते हुए लकड़बग्घे के घर के अंदर होने की बात कही।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment