मामूली गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, ITC ने सबसे ज्यादा बढ़त के साथ शुरू किया कारोबार

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

Share Market: घरेलू शेयर बाजार आज कारोबार के लिए खुल चुके हैं। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 47.52 अंकों की गिरावट के साथ 79,420.49 अंकों पर खुला तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 48.95 अंकों की गिरावट के साथ 24,248.55 अंकों पर खुला। गुरुवार को खबर लिखे जाने तक आईटीसी के शेयरों ने सबसे ज्यादा 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया।

जेएसडब्लू स्टील ने बड़ी गिरावट के साथ शुरू किया कारोबार

इसके अलावा टाटा मोटर्स 0.35 प्रतिशत, टाइटन 0.32 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.30 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ आज का कारोबार शुरू किया। जबकि, जेएसडब्लू स्टील ने सबसे ज्यादा 1.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेडिंग शुरू की। इसके अलावा इंफोसिस के शेयरों ने 1.53 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.33 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 1.26 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.98 प्रतिशत के नुकसान के साथ कारोबार शुरू किया।

बुधवार को शेयर बाजार में देखने को मिली थी शानदार रिकवरी

लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में बुधवार को अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी। बुधवार को सेंसेक्स 874.94 अंकों की तेजी के साथ 79,468.01 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 304.95 अंकों के उछाल के साथ 24,297.50 अंकों पर बंद हुआ था। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स में 166.33 अंक और निफ्टी में 63.05 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। जबकि सोमवार को वैश्विक बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 2,222.55 और निफ्टी 662.10 अंकों की भारी-भरकम गिरावट के साथ बंद हुए थे। पिछले हफ्ते शुक्रवार को भी शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment