मनकपुर/ लखनऊ । संवाद पत्र। 70 वर्षीय वीरेंद्र नरूला की अपहरण के बाद हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
आशियाना पुलिस ने सुखविंदर सिंह उर्फ़ विक्की और अजीत सिंह उर्फ़ टीटू क़ो अरेस्ट किया
11 अगस्त आशियाना थांने मे दर्ज की गयी थी गुमशुदगी
मानकनगर स्थित रामनगर मे 14 साल से किरायेदार के रूप मे रह रहे सुखविंदर सिंह उर्फ़ विक्की और अजीत सिंह उर्फ़ टीटू ने की थी हत्या
हत्या करने के बाद बुज़ुर्ग के शव क़ो दोनो भाइयों ने बाइक के बीच में रखा ।
70 वर्षीय वीरेंद्र नरूला का शव रस्सी से बाइक पर बांध कर साफे का कपड़ा सिर पर बांध शव क़ो ठिकाने लगाया गया ।
पल्सर बाइक मे बुज़ुर्ग के शव क़ो 20 किलोमीटर तक गोसाईगंज के इंदिरानहर ले गए थे हत्यारे
लखनऊ मे आधी रात को बाइक से ले जाकर शव लगाया ठिकाने ।
सड़कों पर तैनात पुलिस की नहीं गई नजर ।
रायबरेली ज़िलें से 15 अगस्त क़ो बुज़ुर्ग वीरेंद्र नरूला का शव हुआ था बरामद
आशियाना पुलिस ने हत्या के मामले मे दोनों हत्यारो क़ो गिरफ्तार किया |
शशांक सिंह डीसीपी पूर्वी