महिला सशक्तिकरण के दावे निकले खोखले

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

संवादपत्र , पिता और चार पुत्रों ने तीन महिलाओं को बेरहमी से पीटा

फुटपाथ पर ठेला लगाकर परिवार चलाने वाली वृद्ध महिला और दोनों लड़कियों की जमकर की पिटाई

पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही तमाशा अधिवक्ता ने पहुंचाया थाने

पीड़ित का आरोप थाने का कंप्यूटर और प्रिंटर खराब होने की वजह से नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

हालत बिगड़ने पर रात 3:00 बजे महिला का कराया गया मेडिकल

थाना ठाकुरगंज के सत्तखंडा चौकी क्षेत्र का मामला

लखनऊ। जहां एक तरफ महिला सशक्तिकरण के पुलिस दावे कर रही है तो वहीं ठाकुरगंज पुलिस महिलाओं के अत्याचार को लेकर फीकी नजर आ रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को ताख पर रखकर ठाकुरगंज पुलिस कोई कार्रवाई न करने का मन बना चुकी है राजधानी में दबंगों का लगातार बोल बाला नजर आ रहा है पिता और चार पुत्रों ने मिलकर वृद्ध महिला सहित तीन महिलाओं को बेरहमी से पीटा फुटपाथ पर दुकान लगाने वाली बुद्धि महिला को दोनों लड़कियां खाना देने आई थी तभी कल रात करीब 9:30 बजे पांचो लोगों ने आकर महिला का ठेला उलट दिया और मना करने पर तराज़ू पर रखे बांट से महिला के ऊपर हमला कर दिया वृद्ध महिला को लात घुसो से पांच लोगों ने बेरहमी से पीटा वही लड़की के नाक और मुंह पर गंभीर चोट आई पूरे मामले पर देखने वाली बात यह रही की मौके पर पहुंची पुलिस भी तमाशबीन बनी तमाशा देखती रही और उन लोगों को बचाने में नाकाम रही वहीं राह से गुजर रहे एक अधिवक्ता ने इंसानियत दिखाते हुए महिला को गोद में उठाया और लेकर चौक थाने पहुंचे जहां से घटनास्थल ठाकुरगंज दिखाकर चौक पुलिस ने ठाकुरगंज थाने रवाना कर दिया लगातार सुर्खियों में बनी ठाकुरगंज पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा भी आया सामने पीड़िता ने बताया कि ठाकुरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से इसलिए मना कर दिया कि कंप्यूटर और प्रिंटर की खराबी बताई जा रही है महिला की हालत बिगड़ने पर रात 3:00 बजे महिला का मेडिकल तो कर दिया गया लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है पुलिस ने खानापूर्ति के लिए दो लोगों को थाने पर बैठा तो लिया लेकिन बिना मुकदमे के पुलिस कैसे करेगी कार्रवाई यह देखने वाली बात होगी

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment