महिला को जंगल में ले जाकर रातभर पीटा, जबरन शराब पिलाने की कोशिश, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, जानें पूरा मामला

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखनऊ/अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जनपद में हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां भूत-प्रेत उतारने के नाम एक महिला को जगंल में ले जाकर कुछ लोगों ने रातभर उसकी बेरहमी पिटाई की। इतना ही नहीं महिला को इस दौरान शराब पिलाने की भी कोशिश की गई। महिला मुरादाबाद की रहने वाली बताई जा रही है। जो मानसिक रूप से बीमार हैं। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

मामला अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज के जलाली चौकी क्षेत्र के गांव उकराना का है। जहां जंगल में कुछ लोग एक महिला पीटते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान महिला के साथ आपत्तिजनक व्यवहार भी किया जाता है। जिसमें कुछ लोग भूत-प्रेत उतारने के नाम पर उसके साथ बदसलूकी करते हुए दिखाई देते हैं। यहीं नहीं उसे जबरन शराब पिलाने की कोशिश भी की जाती है। पुलिस ने इस मामले में मारपीट और छेड़खानी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह घटना रविवार की शाम की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि एक महिला उनके गांव उकराना में कहीं से घूमते-घूमते पहुंच गई।  इसी दौरान गांव के ही रहने वाले चार-पांच युवक उसे जंगल में ले गए। जिसके बाद उसके साथ बदसलूकी की गई। सभी आरोपी खुद नशे में दिखाई दे रहे हैं।

वहीं महिला को मेडिकल परीक्षण आदि प्रक्रिया के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। पूरे मामले को लेकर सीओ अतरौली मो. अकमल खान ने कहा कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। महिला के साथ मारपीट की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment