महाराष्ट्रः उपमुख्यमंत्री फडणवीस के ऑफिस में हंगामा, तोड़फोड़ करने की कोशिश, महिला ने उखाड़ी नेमप्लेट, गमले भी तोड़े।

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

महाराष्ट्रःसंवाद पत्र । उपमुख्यमंत्री फडणवीस के ऑफिस में हंगामा, तोड़फोड़ करने की कोशिश, महिला ने उखाड़ी नेमप्लेट, गमले भी तोड़े। उपमुख्यमंत्री के ऑफिस तक पहुंचने और वहां पर हंगामा करने के बाद महिला अचानक से गायब होने में कामयाब भी रही. वहीं इस घटना के बाद वहां पर चर्चा भी शुरू हो गई कि जब मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री का ऑफिस ही सुरक्षित नहीं है तो बाकी जगहों का क्या हाल होगा?

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस के ऑफिस के बाहर एक अज्ञात महिला ने जमकर हंगामा किया और वहां पर तोड़फोड़ भी की. यही नहीं महिला ने फडणवीस के नेमप्लेट को उतारकर फेंक दिया. साथ ही महिला ने वहां रखे गमलों और पौधों को भी नुकसान पहुंचाया।

कहा जा रहा है कि हंगामा करने वाली महिला बिना पास के ही मंत्रालय में दाखिल हो गई थी. हालांकि हंगामा करने वाली महिला वहां पर तोड़फोड़ करने के बाद आराम से निकल गई और कहां गई ये किसी को पता नहीं चल सका. पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई है. इस घटना के समय फडणवीस मंत्रालय में थे या नहीं, ये भी साफ नहीं हो सका है.

हंगामे के बाद गायब हो गई महिला

राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ऑफिस मंत्रालय में छठी मंजिल पर है. महिला ने डिप्टी सीएम के ऑफिस में घुसकर जमकर हंगामा किया. मुंबई में कल शाम को तेज बारिश शुरू हो गई. इस बीच मंत्रालय के कर्मचारी अपने-अपने घरों के लिए निकलने वाले थे. ऐसे में एक अज्ञात महिला वहां पर पहुंच गई. नेमप्लेट उखाड़ने के बाद वह वहीं ऑफिस में घुस गई और चिल्लाने लगी. वहां जो गमले रखे हुए थे उसमें से कुछ गमलों को भी तोड़ दिया. गमलों में रखी मिट्टी को भी फैला दिया.

ऑफिस में महिला ने जमकर तोड़फोड़ की

कौन थी हंगामा करने वाली महिला

उपमुख्यमंत्री के ऑफिस तक पहुंचने और वहां पर हंगामा करने के बाद वह अचानक से गायब भी हो गई. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. लेकिन यह किसी को नहीं पता कि यह महिला कौन थी और यहां पर किस मकसद से आई थी. पुलिस ने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है।

इस घटना के बाद प्रदेश की सियासत में चर्चा भी शुरू हो गई है कि जब मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री का ऑफिस ही सुरक्षित नहीं है तो बाकी जगहों का क्या हाल होगा. पुलिस ने इस महिला की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही फडणवीस के ऑफिस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. महाराष्ट्र में अगले 2 महीने में विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता फडणवीस फिलहाल इन दिनों चुनावी तैयारियों और राजनीतिक आयोजनों में व्यस्त हैं।


Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment