महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर: अब आराम से कर सकेंगे सफर, टिकट के लिए भी नहीं करना होगा इंतजार

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर संवादपत्र । महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को इस बार धक्का-मुक्की का सामना या ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सभी बड़े व प्रमुख शहरों के रेलवे स्टेशनों पर कोच तैयार रहेंगे। यात्रियों की संख्या और मांग को देखते हुए तुरंत ट्रेन कुंभ के लिए रवाना होगी। स्टेशन पर टिकट खरीदने के लिए भी ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।  

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार पिछली बार 600 ट्रेनें  कुंभ मेला के लिए चलाई गई थीं। इस बार संख्या और अधिक रहेगी। समय सारिणी और स्टेशन से ट्रेनों की संख्या पर विचार किया जा रहा है। छोटे-बड़े स्टेशनों पर प्रयागराज के लिए टिकट बिकने पर तत्काल ट्रेन मिलेगी। इसके लिए रैक तैयार रहेंगी।

15 अगस्त को लेकर आरपीएफ ने बढ़ाई सतर्कता 

15 अगस्त और रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ने सेंट्रल स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी है। हर प्लेटफार्म पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आउटर के साथ सिटी व कैंट साइड में भी आने-जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। 

प्लेटफार्मों पर स्टालों के खानपान और अवैध वेंडरों की धरपकड़ भी की जा रही है। ट्रेनों में संदिग्ध यात्रियों और वस्तुओं की पड़ताल हो रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर वीपी सिंह ने बताया कि लगातार रूटीन चेकिंग और सर्च अभियान जारी है। 10 अगस्त से स्पेशल स्क्वाड की भी मदद ली जाएगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment