मम्मी-पापा मैं नहीं जाऊंगी स्कूल, वैन में ड्राइवर अंकल करते हैं गंदी-गंदी हरकतें, बाराबंकी से आया हैरान करने वाला मामला

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

रामनगर/बाराबंकी, संवादपत्र । जनपद के रामनगर क्षेत्र के एक स्कूल के चालक ने 5 वर्षीया बालिका के साथ छेड़खानी करने की शिकायत उसके परिजनों ने विद्यालय सहित पुलिस से की है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी रामनगर व थाना प्रभारी निरीक्षक दलबल के साथ विद्यालय पहुंचकर सघन जांच पड़ताल में लगे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक रामनगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी परिजन ने बताया कि उनकी 5 वर्षीय पुत्री बीपी इंटरनेशनल एकेडमी बभनी महादेवा ऑडिटोरियम में यूकेजी में पढ़ती है। आज गुरुवार को सुबह छात्रा स्कूल जाने से मना करने लगी। जिस पर परिजनों ने पूछा तो रो-रोकर बताया कि कल बुधवार को वैन से हमको लाने वाले ड्राइवर अंकल ने रास्ते में गंदी-गंदी हरकतें की हैं। जिससे मुझे बहुत तकलीफ होती है। हम उनके साथ स्कूल नहीं जाएंगे। 

तत्काल परिजनों ने विद्यालय जाकर प्रबंधक से इसकी शिकायत की और एक लिखित तहरीर थाने पर दी। घटना के संबंध में जानकारी पाते ही क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक व थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय ने पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment