भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने शुक्रवार को हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की। प्रसाद ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम के सदस्य हैं। भारत ने बृहस्पतिवार को 52 साल में पहली बार स्पेन को 2-1 से हराकर ओलंपिक में अपना लगातार दूसरा कांस्य पदक जीता। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के निवासी प्रसाद को बधाई दी।
प्रसाद से टेलीफोन पर बातचीत में यादव ने कहा, ‘‘यह एक अच्छा प्रदर्शन था। पूरा देश आप सभी से खुश है। इस सफलता के लिए आपको और पूरी टीम को बधाई। मध्यप्रदेश सरकार इनाम के तौर पर आपके खाते में एक करोड़ रुपये की राशि हस्तान्तरित करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप एक सम्माननीय पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के रूप में काम कर रहे हैं और अब राज्य आपको एक करोड़ रुपये का इनाम देगा।’’ नर्मदापुरम जिले के इटारसी के मूल निवासी प्रसाद ओलंपिक 2020 (तोक्यो) में हॉकी टीम का हिस्सा थे और उस समय भी टीम ने कांस्य पदक जीता था।