मध्यप्रदेश: खुले बोरवेल में गिरी बच्ची की मौत, मुख्यमंत्री यादव की सतर्कता की अपील

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक खुले बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम की मौत के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दु:ख प्रकट करते हुए आम जनता से सतर्कता की अपील की है।

डॉ यादव ने कल देर रात एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम कसर में किसान पिंटू शाह के स्वयं के खेत में उनकी तीन साल की बेटी सौम्या की बोरवेल में गिरकर मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है। इस तरह की लापरवाही से बच्चों की जान जोखिम में डालना और मासूम का काल कवलित होना अत्यंत दुखद है। बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि बोरवेल के गड्ढों को खुला ना छोड़ें। जनता की सतर्कता ही बच्चों का जीवन बचा सकती है। जिला प्रशासन को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। 

उन्होंने कहा कि सिंगरौली में बच्ची के गिरने की सूचना मिलने पर तत्काल बोरवेल के समानांतर खुदाई कर बचाव के प्रयास किए गए, लेकिन मासूम को बचाया न जा सका। बाबा महाकाल से दिवंगत की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना है।

सिंगरौली जिले में तीन साल की मासूम सौम्या कल शाम अपने ही पिता के खेत में खुले बोरवेल में गिर गई थी। कल ही बच्ची का जन्मदिन भी था। बच्ची के गिरने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया, लेकिन बोरवेल में बारिश का पानी भरा होने के कारण लगभग पांच घंटे के प्रयास के बाद भी बच्ची को बचाया नहीं जा सका। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment