भेड़िये ने तीन को किया जख्मी, गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कुशीनगर, संवाद पत्र । उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के जटहां बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार रात दुकान बंद कर रहे एक दुकानदार पर हमला करने वाले भेड़िये को जमा हुई भीड़ ने मार दिया है। बताया जा रहा है कि रात भैरोगंज बाजार में दुकान बन्द कर रहे 65 वर्षीय दुकानदार रामजी गुप्ता पर किसी जंगली हिंसक जानवर ने हमला कर दिया।

इस हमले में जानवर ने गुप्ता के हाथ व पैर में काट कर जख्मी कर दिया। दुकानदार के शोर मचाने पर जब तक लोग जुटते ही वह पास के एक घर में घुस गया । घर के लोग उसे भगाने के लिए बाहर निकलते ही एक महिला हामिदा खातून पर हमला बोल दिया। उनको कई जगह काट दिया। बचाव में उनकी बहु उमतनिशा आई तो उसको भी कई जगह काट दिया। तब तक लोगों की भीड़ जुट गई। भागने के दौरान भीड़ में हनीफ शाह, दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार के पैरों में काट कर जख्मी कर दिया।

जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने उसे घेर कर हिंसक जानवर को मार दिया जबकि दो मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची जटहा पुलिस व वन विभाग की टीम ने दोनों घायल महिलाओं की स्थित गंभीर देख एम्बुलेंन्स की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। चार लोगों का इलाज स्थानीय एक हॉस्पिटल में हुआ।

पूरी रात लोगों ने रात जाग कर पहरा दिये। घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में वन दरोगा रामध्यान पाण्डेय ने बताया कि मारा गया जानवार भेड़िया है। इस मामले में अज्ञात लोगों पर विभागीय मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment