लखनऊ, संवादपत्र ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में विभिन्न विषयों में स्नातक, परास्नातक, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। सत्र 2024–25 के लिए विश्वविद्यालय में काउंसलिंग के माध्यम से विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश से सम्बन्धित प्रक्रिया अभी भी रिक्त सीटों पर चल रही है। जिसके लिए अभ्यर्थी 30 जुलाई से 10 अगस्त के मध्य समर्थ पोर्टल के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
रिक्त सीट्स पर एडमिशन
प्रवेश समन्वयक प्रो. एहतेशाम अहमद ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए विद्यार्थी बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए, बीकॉम, एमकॉम, एलएलएम, विभिन्न विषयों में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, सभी विषयों में बीए, एमए, बीटेक आदि की बची हुई सीटों पर भाषा विश्वविद्यालय आकर काउंसलिंग कराकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं।
प्रवेश और काउंसलिंग से सम्बन्धित सभी आवश्यक जानकारी भाषा विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kmclu.ac.in पर विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश से सम्बन्धित और अधिक जानकारी भाषा विश्वविद्यालय में प्रवेश केन्द्र से संपर्क कर प्राप्त कर सकतें हैं।
5 से 12 अगस्त तक होगी प्रवेश परीक्षा
विभिन्न विषयों के अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। यह प्रवेश विश्वविद्यालय परिसर में दिनांक 5 अगस्त से 15 अगस्त तक दोपहर एक बजे से दो बजे की बीच आयोजित किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा में बीटेक (सिविल, मेकेनिकल, कंप्यूटर और जैव प्रौद्योगिकी), एमटेक (सभी विषय), बीबीए, एमबीए, बीसीए और एमसीए में फॉर्म भरने वाले विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रवेश समन्वयक प्रो. एहतेशाम अहमद ने बताया कि जो अभ्यर्थी पिछली परीक्षा में किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाए थे, वे इस प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
डीफार्मा में भी ले सकते हैं एडमिशन
डीफार्मा में आवेदन के लिए विश्वविद्यालय ने समर्थ पोर्टल को एक बार फिर खोल दिया है। सत्र 2024–25 में डीफार्मा से संबधित सीटों के लिए एक अगस्त से चार अगस्त के बीच समर्थ पोर्टल के माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है। जिसकी प्रवेश परीक्षा पाच अगस्त को दोपहर एक बजे से विश्वविद्यालय परिसर में होगी। साथ ही JEECUP के द्वारा आने वाले अभ्यर्थी भी भाषा विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं।