रामपुर,संवादपत्र । भारत बंद के ऐलान के बाद बुधवार को पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। शहर में कचहरी गेट से लेकर मुख्य चौराहों तक पर पुलिस बल तैनात रहा। हांलाकि, बसपा के पदाधिकारी आंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय समाज जाटव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुमार सागर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक अगस्त को एससी-एसटी आरक्षण के विरुद्ध दिए गए अवैधानिक निर्णय को संसद भवन में कानून बनाकर रद्द करें।