भारत को ओलंपिक के तीसरे दिन नहीं मिला कोई मेडल, मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

Sports Top 10 News: ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट लगातार मेडल जीतने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मेडल की तलाश में उन्हें अभी निराश हाथ लगी है। मनु भाकर के अलावा किसी भी अन्य एथलीट ने ओलंपिक में अभी तक मेडल नहीं जीता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि खेल के चौथे दिन भारत मेडल जीत सकता है। दूसरी ओर क्रिकेट के बारे में बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में खेलेगी। जहां उनका टारगेट श्रीलंकाई टीम को क्लीन स्वीप करना होगा। ऐसे में आइए खेल जगत की 10 बड़ी खबरों पर एक साथ नजर डालते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले का आयोजन 30 जुलाई यानी कि आज किया जाएगा। जहां दोनों टीमें पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेलेंगी। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों को पहले ही जीतकर 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं अब सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप पर होंगी।

भारत में खेला जाएगा एशिया कप

वनडे एशिया कप 2023 का खिताब भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर जीता था। अब भारत मेंस एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा, जो 2026 में देश में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले होगा। एशियाई क्रिकेट परिषद ने इसकी घोषणा की है। वहीं बांग्लादेश 2027 में वनडे फॉर्मेट में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा क्योंकि 2027 में दक्षिण अफ्रीका में वनडे विश्व कप खेला जाना है। 

वाशिंगटन फ्रीडम ने जीता MLC का खिताब

मेजर लीग क्रिकेट को नया चैंपियन मिल गई है। इस लीग का फाइनल मैच वाशिंगटन फ्रीडम और सैन फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्‍स की टीमों के बीच खेला गया। स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली वाशिंगटन फ्रीडम ने एक तरफा अंदाज में फाइनल मैच जीता और खिताब अपने नाम किया। फ्रीडम ने खिताबी मुकाबले में सैन फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्‍स को 96 रन से धूल चटा दी। वाशिंगटन फ्रीडम की जीत के हीरो कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ और मार्को यानसन रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment