बरेली संवादपत्र । बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने कई जगहों पर बेसमेंट सील कर दिए। इन बेसमेंट में कोचिंग सेंटर और अन्य गतिविधियां चल रही थीं। दिल्ली में कोचिंग सेंटर हुई घटना के बाद बीडीए ने कार्रवाई तेज कर दी है।
तीसरे दिन बीडीए की टीम ने डीडीपुरम में मुकेश अरोड़ा की एक्सट्रीम कॉमर्स क्लासेस कोचिंग, विभोर अग्रवाल के हार्मनी बैंक्वेट हाल, एलजी शोरूम, बलवीर राणा की जिम, उमेश कुशवाह के बेसमेंट, एकता नगर में राशिद की बेसमेंट में अरोड़ा स्टेशनरी, रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पास वसीम अंसारी के मिशन कोचिंग इंस्टीट्यूट, ताजवर खान के आईटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेंटर को सील कर दिया। प्रवर्तन टीम ने सभी के खिलाफ बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के बेसमेंट में संचालित गतिविधियों के कारण उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की है।