बीडीए ने आठ जगहों पर बेसमेंट किए सील, दिल्ली में कोचिंग सेंटर हुई घटना के बाद कार्रवाई तेज

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बरेली संवादपत्र । बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने कई जगहों पर बेसमेंट सील कर दिए। इन बेसमेंट में कोचिंग सेंटर और अन्य गतिविधियां चल रही थीं। दिल्ली में कोचिंग सेंटर हुई घटना के बाद बीडीए ने कार्रवाई तेज कर दी है।

तीसरे दिन बीडीए की टीम ने डीडीपुरम में मुकेश अरोड़ा की एक्सट्रीम कॉमर्स क्लासेस कोचिंग, विभोर अग्रवाल के हार्मनी बैंक्वेट हाल, एलजी शोरूम, बलवीर राणा की जिम, उमेश कुशवाह के बेसमेंट, एकता नगर में राशिद की बेसमेंट में अरोड़ा स्टेशनरी, रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पास वसीम अंसारी के मिशन कोचिंग इंस्टीट्यूट, ताजवर खान के आईटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेंटर को सील कर दिया। प्रवर्तन टीम ने सभी के खिलाफ बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के बेसमेंट में संचालित गतिविधियों के कारण उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment