बिहार में 2 दिन तक क्यों रुकेंगे बागेश्वर धाम के सरकार, न होगी कथा न लगेगा दरवार ? जाने पूरी खबर …

By Sanvaad News

Updated on:

Follow Us

बिहार ,संवाद पत्र । आचार्य धीरेंद्र शास्त्री बोधगया गए हुए हैं, जहां उन्होंने कहा कि बिहार में आकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि जब हम बिहार आते हैं तो हमारे दिल में बहार आ जाती है. हमारा मन गदगद हो जाता है. हम बिहार से बहुत प्रेम करते हैं।

बागेश्वर धाम वाले सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के बोधगया पहुंचे. बनारस के रास्ते से होते हुए वो रात 12:00 बजे बोधगया पहुंचे, जहां एक होटल में दो दिनों तक रुकेंगे. साथ ही अपने 200 अनुयायियों के साथ भी चर्चा करेंगे और उन्हें पिंडदान अपने अधीनस्थ में करवाएंगे. वहीं बागेश्वर बाबा का एक झलक पाने के लिए देर रात तक बोधगया में लोगों का हुजूम होटल के बाहर देखने को मिला. जैसे ही बाबा बागेश्वर होटल पहुंचे तो उन्होंने माइक लेकर रात में ही लोगों को संबोधित किया. हालांकि, बागेश्वर बाबा बोधगया में 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक का कार्यक्रम था।

वो किसी कारण से 27 सितंबर की देर रात पहुंचे और वह एक या दो दिन ही बोधगया में ही रुकेंगे. हालांकि, इस बीच बागेश्वर बाबा गया के विष्णुपद मंदिर में भी जाकर पूजा व दर्शन करने के लिए जा सकते हैं. बागेश्वर बाबा ने कहा कि पितृपक्ष मेला चल रहा है ऐसे में प्रशासन के द्वारा अनुमति नहीं मिली है. इस कारण उन लोगों को कोई तकलीफ ना हो इसलिए हम होटल में एक या दो दिन रहेंगे, लेकिन फिर हम आएंगे तो कथा और दिव्य दरबार लगाएगें.

दिव्य दरबार और दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

जैसे ही बोधगया में रहने वाले लोगों को पता चला तो सभी आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा और उनकी बातें सुनने के लिए आतुर थे. सभी वहां पहुंच गए और उनके दरबार लगने का भी इंतजार कर रहे थे, इसलिए आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने वहां पहुंचने ही भक्तों को इसकी जानकारी दी कि पितृपक्ष के कारण अभी उन्हें दरबार लगाने की अनुमति नहीं दी गई है।

बिहार आते हैं तो दिल में आती है बहार

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की बातों को सुनकर वहां मौजूद लोग काफी उत्साहित हो गए. वहीं बागेश्वर बाबा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, जब हम बिहार आते हैं तो हमारे दिल में बहार आ जाती है. हमारा मन गदगद हो जाता है. हम बिहार से बहुत प्रेम करते हैं. हम बिहार की चर्चा ऑस्ट्रेलिया में भी करते हैं।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment