बिजली के खंभों में उतरा करंट बस की मौत: लेसा स्टार्स की हड़ताल से हुआ हादसा।

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

प्रयागराज, संवाद पत्र । विद्युत् विभाग की लापरवाही के चलते शुक्रवार की भोर में एक बस कंडक्टर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक कंडक्टर बैरहना स्थित कब्रिस्तान के सामने सड़क के दूसरी तरफ खड़ी बस की सफाई करने के लिए बाल्टी में पानी भरकर लौट रहा था।

उस दौरान सड़क पर बने डिवाइडर के बीच लगी स्ट्रीट लाइट के खंभे को पकडकर वह सड़क पार कर रहा था और खंभे में करंट उतरने के कारण वह चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस कंडक्टर को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन कंडक्टर की मौत हो चुकी थी। बस ड्राइवर से पूछताछ में पता चला कि कंडक्टर का नाम दादू (40) था।

वह मध्यप्रदेश के मनगवां थाने के नीबी गांव का रहने वाला है। वह टूरिस्ट बस में कंडक्टर का काम करता था। दो दिन पहले वह यहां पर बस के साथ आया था। उधर, पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment