बिजनौर। जिले के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र में गुलदार के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को हंगामा करते हुए ट्रेन को रोककर ट्रैक पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग गुलदार को पकड़ने में नाकाम है। आए दिन घटनाएं हो रही हैं। गुलदार के हमले में अब तक कई लोगों की जान चली गई। ग्रामीणों ने बिजनौर-गजरौला रेल ट्रैक पर गढ़वाल एक्सप्रेस को हीमपर दीपा में पड़न वो सिसौना रेलवे ट्रैक पर ट्रेन रोक दी और रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया।
क्षेत्र के गांव पिलाना निवासी संतोष देवी पत्नी स्वर्गीय करन सिंह त्यागी शनिवार को अपने दो बेटों के साथ जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। सुबह गन्ने के खेत में घात लगाए बैठे गुलदार ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि दोनों पुत्र अपनी मां को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गए, लेकिन वह अपनी मां को नहीं बचा सके। इस बीच वहां से गुलदार भाग गया। गांव में आदमखोर गुलदार दूसरी घटना से भय व्याप्त है और वन विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।