बालों को इधर-उधर गिरते देख टूटी हिम्मत तो मुंडवा लिया सिर, कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने बयां किया अपना दर्द

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस हिन खान ब्रेस्ट कैंसर की थर्ड स्टेज से जूझ रही हैं। हालांकि वह हिम्मत से आगे बढ़ रही हैं और इस खतरनाक बीमारी से डटकर मुकाबला कर रही हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद को मेंटली स्ट्रॉन्ग रखने के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसके बारे में जानकर आप सब हौरान हो जाएंगे। ये तो आप सब जानते हैं कि हिना का बीते दिनों कीमोथेरेपी हुआ था, जिससे पहले उन्होंने अपने बाल छोटे करवा लिए थे। हालांकि कीमोथेरेपी के बाद जब उन्होंने देखा कि तकिये से लेकर हर जगह सिर्फ बाल ही बाल नजर आ रहे हैं तो उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया। वहीं अब हाल ही में हिना खान ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने सिर मुंडवाने का दर्द बयां किया है।

हिना खान ने खुद को टूटने से यूं बचाया
हिना खान ने जो वीडियो शोयर किया है उसमें उन्होंने अपने सिर मुंडवाने का पूरा प्रोसेस दिखाया है। इसके साथ ही वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया है कि इस पूरे ट्रीटमेंट के दौरान उनका मेंटली स्ट्रॉन्ग होना बहुत जरूरी है। क्योंकि कैंसर के इलाज के दौरान बाल तेजी से झड़ते हैं और अगर वो अपने बालों को इधर-उधर गिरते देखतीं तो उनकी हिम्मत टूटती, इसलिए उन्होंने दिल पर पत्थर रखकर ये फैसला लिया। हिना खान ने वीडियो में दिखाया है कि कैसे सिर पर हाथ फेरते ही उनके ढेर सारे बाल निकल रहे हैं। इस दर्द का सामना करने के लिए उन्होंने वो कदम पहले ही उठा लिया, जो उनके कंट्रोल में है। ऐसे में उन्होंने खुद ही ट्रिमर से अपने सारे बाल काट दिए। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि अब वह अपने बाल्ड लुक को खूबसूरती से दिखाएंगी और जब जरूरत होगी विग भी लगाएंगी।

हिना ने वीडियो में दिया खास मैसेज
वहीं वीडियो के आखिर में हिना ने उन लोगों को संदेश भी दिया है, खासकर महिलाएं जो इस दर्द से गुजर रही हैं।उन्होंने कहा कि हम अगर खुद को स्वीकार करेंगे तो जंग में जीत हमारी ही होगी। इस दौरान हिना इमोशनल भी हुईंष अब फैंस एक्ट्रेस के इस वीडियो को देख उन्हें चैंपियन बताते हुए उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं हिना के इस वीडियो पर जूही परमार, शरद मल्होत्रा जैसे सेलेब्स उनके लिए दुआ मांग रहे हैं।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment