सोहावल/अयोध्या, संवाद पत्र । सोमवार को घंटा भर बरसात क्या हुई कई गांव में साफ सफाई की पोल खुल गई। नाली और गूलों की सफाई का दावा खोखला साबित हुआ। नगर पंचायत खिरौनी के कुछ गांव हों या संजयगंज बाजार की सड़क जल भराव और पानी में डूब गई जिससे लोगों की मुसीबत बढ़ गई।
सबसे बुरा हाल विकास खंड की सबसे बड़ी गांव पंचायत मंगलसी में देखने को मिला जहां गांव के मध्य मुख्य सड़क लगभग 500 मीटर के दायरे में इस तरह पानी से लबालब भर गई की सड़क पर दरिया सा नजर आने लगा। लोगों को पैदल क्या वाहन से भी सड़क पार कर पाना मुस्किल हो गया।
स्कूल के वह बच्चे जो पैदल जाते थे नहीं जा सके। अभिभावकों को दो पहिया से पहुंचाने में कठिनाई हुई। बता दें इस गांव में महीना भर पहले ही ग्राम पंचायत अधिकारी रही गुंजन ने साफ सफाई कर नाली कुलाबे साफ कराने का दावा किया था जो अब ग्रामीणों को सिर्फ कागजी लग रहा है।