श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पेयजल की कमी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों और पुलिस के बीच शुक्रवार को झड़प हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किये जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) भी घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि पट्टन के मीरगुंड इलाके में श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि भीड़ ने अपने वाहन से गुजर रहे भाजपा के कश्मीर मीडिया प्रभारी साजिद यूसुफ शाह और पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी साहिल बशीर पर ‘‘हमला’’ किया। भाजपा ने कहा कि हमले में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों नेताओं के पीएसओ ‘‘गंभीर रूप से घायल’’ हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।