बाराबंकी, संवादपत्र । भारतीय जनता पार्टी हर घर तिरंगा अभियान के जरिए राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने के साथ ही घर- घर पैठ बनाने की मुहिम में जुट गई है। इसी कड़ी में 11 से 15 अगस्त तक विभिन्न आयोजन निर्धारित किए गए हैं। भाजपाई आम जन से संपर्क कर प्रत्येक घर व प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। भाजपा जिला कार्यालय पर अभियान की विस्तृत रूपरेखा तय करने के लिए बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के प्रथम सत्र को एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। द्वितीय सत्र को राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने संबोधित किया।जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने अतिथियों का स्वागत एवम आभार ज्ञापित किया।कार्यशाला के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि सबसे पहले 11,12 व 13 अगस्त को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकालेंगे।12,13 व 14 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा और स्मारकों के आसपास स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अमर बलिदानियों,महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद 13,14 व 15 अगस्त तक प्रत्येक कार्यकर्ता जन जन से संपर्क करके प्रत्येक घर और विभिन्न प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। जिला प्रभारी ने बताया कि पार्टी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजित करके विभाजन त्रासदी पर चर्चा करेगी। मौन जुलूस निकालेगी और प्रदर्शनी के माध्यम से भी नागरिकों के समक्ष त्रासदी के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित करेगी। साथ ही त्रासदी के दौरान मारे गए लाखों लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए मंडल स्तर पर 8 से 10 अगस्त के बीच बैठकें आयोजित होंगी जिसमे बूथ स्तर तक कार्य योजना बनाकर अभियान को गति दी जाएगी। इस अवसर पर निवर्तमान सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, अजीत प्रताप सिंह, हरगोविंद सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, अमरीश रावत, विजय आनंद बाजपेई, शील रत्न मिहिर, प्रमोद तिवारी, रचना श्रीवास्तव, रामेश्वरी त्रिवेदी, रोहित सिंह, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव, संजय तिवारी, आकाश पांडे, नगर पंचायत अध्यक्ष लल्लू रावत, आलोक तिवारी और हारून वारसी मौजूद रहे।