सतरिख/बाराबंकी, संवादपत्र । प्राथमिक विद्यालय बड़ा लालपुर में ताला बंद रहा। जबकि यहा दो अध्यापक और एक शिक्षा मित्र की तैनाती है। बीईओ ने कहा जानकारी मिली है। कार्रवाई की जाएगी।
विकास खंड हरख के दरावपुर पंचायत के मजरे प्राथमिक विद्यालय बड़ालालपुर मे शुक्रवार की दोपहर एक बजे ताला बंद रहा। प्रधानाध्यापक शिवपूजन शर्मा, सहायक अध्यापक रूबी और शिक्षामित्र कोई भी विद्यालय में मौजूद नहीं था। यहां पर करीब 40 बच्चों के नाम पंजीकृत है। कुछ ग्रामीणों का कहना था कि इस विद्यालय के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित नहीं है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण और जांच न किए जाने से तैनात शिक्षक बच्चों की शिक्षा के प्रति ध्यान नहीं दे रहे हैं और विद्यालय अपनी मनमर्जी से आवागमन करते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी से विद्यालय में ताला बंद होने की शिकायत की गई है। शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए शुक्रवार को सीडीओ आ.सुदन ने हरख ब्लॉक के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया है। उसके बाद भी शिक्षकों में कोई खौफ नहीं दिख रहा है।
बीईओ अर्चना यादव ने बताया कि जानकारी मिली है। स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा। उनका कहना है कि विद्यालय को हर हाल में निर्धारित समय पर खुलना और बंद होना है। कोई इसमें लापरवाही करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।