बाराबंकी: सातवें आसमान पर डीएम का पारा, लेखपाल को किया निलंबित, जानें पूरा मामला

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

संपूर्ण तहसील दिवस में आई 242 में से पांच शिकायतों का निस्तारण

हैदरगढ़/बाराबंकी, संवाद पत्र। हैदरगढ़ तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 242 में से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। यही नहीं वकील के साथ पहुंचकर फरियादी द्वारा की गई शिकायत पर जिलाधिकारी ने गलत वरासत के आरोपी लेखपाल को निलंबित करने का आदेश दिया। डीएम ने यहां मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जनता की समस्याओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश दिए।

अपने मुवक्किल तहसील क्षेत्र के रोहना मीरापुर के सियाराम के साथ शिकायत की छाया प्रति लेकर डीएम के सामने पहुंचे अधिवक्ता रामकिशोर तिवारी ने डीएम को बताया कि आज जब उनका मुवक्किल गलत वरासत की शिकायत लेकर तहसील आया तो हल्का लेखपाल ने तहसील परिसर में ही एप्लीकेशन लेकर फरियादी को वापस कर दिया। 

रामकिशोर तिवारी ने डीएम को बताया कि पीड़ित तीन भाई थे। एक अविवाहित भाई की हाल ही में मौत हो गई। उसकी दो बीघे भूमि की वरासत शेष बचे दो भाइयों के नाम करने के बजाए लेखपाल ने सारी भूमि एक ही भाई के नाम कर दी। यह भी बताया कि एक गाटा की कुछ भूमि बच गई थी। उसे पीड़ित से पैसा लेकर दो भाइयों के नाम कर दिया है। 

मामले की शिकायत करने तहसील दिवस में आया तो लेखपाल ने पीड़ित के कागजात खुद लेकर गेट से बाहर भेज दिया। इतना सुनते ही डीएम का पारा सातवें आसमान पर पहुंच  गया। उन्होंने लेखपाल को कड़ी फटकार लगाते हुए निलंबित करने का आदेश दिया और एसडीएम से पीड़ित के पक्ष में वरासत करने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में थाना सुबेहा के अहिरन सरैंया गांव निवासी देबी प्रसाद ने बताया कि वह परिवार सहित दिल्ली में नौकरी करते हैं।यहां गांव में उनकी बेशकीमती सड़क के किनारे की कृषि योग्य भूमि को सह खातेदार राम केवल ने दबंगई से कब्जा कर लिया है। 

बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा पैमाइश के बाद भी विपक्षी उनका हिस्सा नहीं दे रहा है।डीएम ने एसडीएम शम्स तबरेज को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया।कहा अवैध कब्जा करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की  जाए। कुल 242 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। इनमें 5 समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment