बाराबंकी: संवादपत्र । योगी सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। इसके लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड की एक छाया प्रति परिचालक को देनी होगी। इसके बाद ही नि:शुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा। जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा पांच दिन प्रस्तावित है, जिसकी तिथि 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त है। इसके लिए शहर से लेकर आस पास के 9 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन पर रोजाना दो पालियों में परीक्षा होगी। प्रत्येक पाली में 2928 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस तरह पांच दिन में करीब 30 हजार अभ्यर्थी पेपर देने के लिए शहर आएंगे। शांति पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन से लेकर पुलिस-प्रशासन, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अलावा रोडवेज प्रशासन तैयारियां में जुटा है।
योगी सरकार ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है, जिसके लिए अभ्यर्थी को अपने एडमिट कार्ड की एक छाया प्रति परिचालक को देनी होगी। इसके बाद ही नि:शुल्क टिकट मिलने पर अभ्यर्थी बिना रुपये दिए सफर कर सकेगें। पुलिस भर्ती परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए प्रबंध निदेशक ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके अलावा परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपंन कराने के लिए सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है। वहीं माध्यमिक व बेसिक शिक्षा के शिक्षकों को बतौर केंद्र व्यवस्थापक व सह व्यवस्थापक के रुप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। पांच दिनों तक चलने वाली इस विभागीय परीक्षा में दस पालियों में परीक्षा आयोजित होगी।
इन कॉलेजों को बनाया गया परीक्षा केंद्र
शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, जवाहर लाल नेहरु परास्नातक महाविद्यालय, राजकीय पालीटेक्निक जहांगीराबाद, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामियां इंटर कॉलेज, जीजीआईसी देवा, सतरिख और बरौली जाटा व एक अन्य कॉलेज शामिल हैं। बाराबंकी डिपो के एआरएम जमीला, प्रभारी ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की आवागमन में असुविधा नहीं होने दी जाएगी। परीक्षा अवधि में यात्रियों के संख्या अनुसार बस संचालन कराया जाएगा। परीक्षाें को लेकर कर्मचारियों को अावश्यक दिशा-निर्देशों के साथ ड्यूटी भी लगाई गई है।
वहीं, एडीएम डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुल नौ परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा होनी है। पांच दिनों में कुल दस पालियों में परीक्षा होगी। प्रत्येक पाली में लगभग तीन हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी करा ली गई हैं। बुधवार को परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर पूर्वाभ्यास भी कराया गया।