बाराबंकी:- रबर ऑयल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किलों के बाद पाया काबू, 50 लाख के लगभग नुकसान की है ,आशंका…..

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बाराबंकी,संवाद पत्र। जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में आज तड़के सुबह एक रबर ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने फैक्ट्री को घेर लिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और मोर्चा संभाला। लगभग छह घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक फैक्ट्री का काफी नुकसान हो चुका था। अभी भी मौके पर दमकल की दो गाड़ियां और जेसीबी मौके पर लगी हैं। अनुमान के मुताबिक इस आग में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

दरअसल कुर्सी रोड स्थित उमरा में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता ने एक फैक्ट्री किराए पर ले रखी है। यहां सिद्धि विनायक इंटरप्राइजेज के नाम से वह अपनी फैक्ट्री चला रहे हैं। जिसमें पुराने टायरों की खरीद कर उन्हें गलाकर रबर ऑयल और लोहा निकाला जाता है। मंगलवार की रात करीब एक बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई थी। पहले तो यहां पर काम कर रहे कर्मचारियों ने निजी संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन करीब तीन बजे जब आग ने विकराल रूप ले लिया, तब फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। इस दौरान पड़ोस में लगी दूसरी फैक्ट्रियों में भी आग लगने की नौबत आ गई। 

जानकारी मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। सीएफओ आरपी राय, कुर्सी थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह चार दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचा और आग बुझाने की कोशिश शुरू की। दमकल विभाग ने पड़ोस के तालाब में मोटर लगाकर पानी से करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। सीएफओ ने बताया कि दमकर की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment