बाराबंकी: मानक विपरीत ठेकेदार बना रहा रास्ता, भाकियू धर्मेंद्र गुट ने लगाया आरोप

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, संवादपत्र । जल जीवन मिशन के तहत विकास खंड बनीकोडर  के ग्राम पंचायत दिलौना में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के जिलाध्यक्ष मायाराम यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर और बीडीओ को ज्ञापन देकर किया है। 

आरोप है कि संस्था के ठेकेदार द्वारा गांव की आरसीसी रोड़े तोड़कर पानी सप्लाई की पाइपलाइन डलवाई गई थी। जिसे पुन: आवागमन के लिए बनाने की संपूर्ण जिम्मेदारी संस्था की ही थी लेकिन ठेकेदार मानक को दरकिनार करते हुए मानक के विपरीत दो से ढाई इंच मोटी गिट्टी मौरंग व सीमेंट का मसाला मिट्टी पर ही डालकर रास्ता बना रहे हैं।

 जिससे उक्त रास्ता जल्दी ही धंसने जर्जर व खराब होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। ठेकेदार द्वारा मानक‌ विहीन बनवाए  जा रहे रास्ते की जांच करवा कर दोबारा मानक के तहत बनवाया जाए। उन्होंने बताया कि यदि तत्काल समस्या का समाधान नहीं करवाया गया तो एक अगस्त से गांव में ही दूध डेरी के पास संगठन व ग्राम वासियों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment