सतरिख/ बाराबंकी, संवादपत्र । ग्राम पंचायत मंजीठा में कागजों पर मनरेगा से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सोमवार को भी चार कार्यों पर 57 श्रमिकों के नाम मस्टर रोल जारी कर दिखाए गए लेकिन मौके पर श्रमिक नहीं दिखे।
बंकी ब्लॉक की ग्राम पंचायत मंजीठा में एपीजे अब्दुल कलाम अमृत सरोवर के सामने मैदान में पौधाराेप, संयुक्त विद्यालय देवकहा में पौध रोपण,एपीजे डॉ अब्दुल कलाम अमृत सरोवर पर निर्माण कार्य, इसके अलावा अमृत सरोवर पर पौधाराेप कार्य कराया दिखाया जा रहा है। चारों कार्यों में 57 श्रमिकों के नाम मस्टर रोल जारी किया गया है। जबकी चारों स्थानों पर कार्य बंद मिला है। बीते रविवार को भी 27 श्रमिकों के नाम मस्टर रोल जारी किया गया था,लेकिन मौके पर काम बंद था।
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के बंकी मंडल संयोजक विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सचिव मनोज वर्मा तथा प्रधान शबाना मिलकर मंजीठा में कागजों पर मनरेगा से विकास कार्यों को दिखा रहे हैं। यहां मनरेगा से कार्य कराए गए हैं उनमें अधिकांश काम फर्ज़ी है। मामले की जांच कमेटी बनाकर कराई जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी। बीडीओ बंकी शिवजीत ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, पूरे मामले की जांच कराई जाएगी, इस मामले में जो भी दोषी मिलता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।