बाराबंकी: ताला बंद कर शिक्षा देने वाला मदरसा सील, शिकायत पर एसडीएम और सीओ ने की जांच

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बनीकोडर/बाराबंकी, संवादपत्र । असंद्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में संचालित मदरसा के कागजात न मिलने पर प्रशासन ने उसे सील कर दिया। इसे लेकर हड़कंप की स्थिति बनी रही। इस कार्यवाई के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मामला थाना क्षेत्र के फकीरन तकिया मजरे किठैया गांव से जुड़ा है।

 यहां स्थित एक मकान में पिछले कई वर्षों से मदरसा चलाया जा रहा था। जिसमें बच्चों को ताला बंद कर पढ़ाए जाने की बात कही जा रही है। करणी सेना भारत के पदाधिकारियों व भवनियापुर मठ के महंत मुकुंदपुरी ने रविवार को मामले की शिकायत की थी। 

शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट रामआसरे वर्मा, सीओ जटाशंकर मिश्र और इंस्पेक्टर असंद्रा जितेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मदरसा संचालन संबंधी प्रपत्र मांगे, लेकिन कोई मौके कागज मौके नहीं मिला। जिस पर मकान के दो कमरों को सील कर दिया गया। 

एसडीएम रामसनेहीघाट राम आसरे वर्मा ने बताया कि मदरसा संचालक रियाज अली व मेराज अली से संचालन संबंधी और निर्माण संबंधी दस्तावेज दिखाने को कहा गया था, लेकिन संचालक द्वारा दस्तावेज नहीं दिखाए गए और स्वयं मौके पर मौजूद भी नहीं थे। जिसके बाद दो कमरों के मदरसे को सील करने की कार्रवाई की गई है।

 इस दौरान कानूनगो श्रीनिवास त्रिवेदी और लेखपाल सोहन लाल के अलावा करणी सेना भारत के जिला उपाध्यक्ष ऊदल सिंह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, हिमांशु तिवारी और मोनू शुक्ला सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहा।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment