बाराबंकी : तबादले पर हुआ रिलीव, अध्यक्ष बन नहीं छोड़ा ब्लॉक

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बाराबंकी, संवादपत्र : लंबे समय से ब्लॉक में तैनात सफाईकर्मी मूल काम छोड़ कर बाबूगिरी कर रहा था। डीपीआरओ के आदेश पर तबादला के बाद उसे रिलीव कर दिया गया लेकिन सफाईकर्मी की हठधर्मिता तो देखिए उसी ब्लॉक में सफाईकर्मी संघ के चुनाव में ब्लॉक अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो गया। और ब्लॉक में फिर बाबू बन काम करने लगा।  डीपीआरओ का आदेश हवा में उड़ गया। एडीओ पंचायत भी बेबस दिख रहे हैं। सवाल यह है कि जब सफाईकर्मी को दूसरे ब्लॉक में रिलीव कर दिया गया तो फिर उस ब्लॉक में किस आधार पर चुनाव लड़ा और जीता और कैसे विभागीय कामकाज कर रहा है।

मामला सूरतगंज ब्लॉक का है। यहां पर तैनात सफाईकर्मी जगदीश गौतम लंबे समय से बाबूगिरी कर रहे हैं। तैनाती वाले ग्राम पंचायत बरैया में सफाई कार्य छोड़ कर कंप्यूटर चला रहे हैं। बीते 30 जून 2024 को जिला पंचायत राज अधिकारी नितेश भोंडेले ने इसका तबादला फतेहपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिलौली महाराज किया था। आदेश के चार दिन बाद सफाईकर्मी को सूरतगंज ब्लॉक से रिलीव कर दिया गया। चौकाने वाली बात यह है कि 31 अगस्त 2024 को सूरतगंज ब्लॉक सफाईकर्मी संघ के हुए चुनाव में जगदीश गौतम ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

इसके बाद वह इसी ब्लॉक में फिर कम्प्यूटर सिस्टम में बैठकर बाबूगिरी कर रहा है। बुधवार को भी ब्लॉक के एक कक्ष में उसे कामकाज निपटाते हुए देखा गया। वहीं डीपीआरओ का आदेश भी उक्त सफाईकर्मी को हटा नहीं सका। सरकारी व्यवस्था को धता बताते हुए उक्त सफाईकर्मी द्वारा किस अाधार पर संघ का चुनाव सूरतगंज ब्लॉक में लड़ा गया। जबकि रिलीव के बाद वह इस ब्लॉक का कर्मचारी ही नहीं रह गया। एडीओ पंचायत राजेंद्र प्रसाद यादव कह रहे हैं कि उक्त सफाईकर्मी को फतेहपुर ब्लॉक रिलीव किया जा चुका है। कैसे यहां काम कर रहा है पता नहीं।

वहीं बीडीओ देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है। इसकी जांच कराते हैं। डीपीआरओ नितेश भोंडेले ने बताया कि संबंधित सफाईकर्मी का तबादला किया गया था। जिसके आधार पर दूसरे ब्लॉक में रिलीव भी किया गया था। अगर उसी ब्लॉक में काम कर रहा है तो इसकी जांच कराते हैं। संबंधित विभागीय जिम्मेदारों से भी पूछा जाएगा कि कैसे लापरवाही हो रही है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment