बाराबंकी: गोकशी कर मांस और खाल बेचने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, गिरफ्तार

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बाराबंकी, संवादपत्र । मवेशियों की तस्करी करने व उनका वध कर कीमती मांस और खाल बेचने वाले गिरोह के साथ सोमवार रात करीब डेढ़ बजे पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक सदस्य को गोली लगी, जबकि बाकी पांच सदस्य मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। जिनकी तलाश में पुलिस टीमें तमाम ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। 

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह के मुताबिक सोमवार को सफदरगंज थाना क्षेत्र में एक किसान का मवेशी चोरी कर गांव के बाहर सुनसान इलाके में उसका वध कर दिया गया था। पुलिस गोकशी की इसी वारदात के खुलासे में लगी थी। सफदरगंज के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह सोमवार रात में गश्त कर रहे थे। इस दौरान तुरकानी मोड़ पर दो बाइक पर छह लोग आते हुए दिखायी दिये। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, तो वह तेजी से भागे। पुलिस टीम ने इनका पीछा शुरू कर दिया तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा बचाव में की गई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसकी पहचान सफदरगंज थाना क्षेत्र के सैदनपुर निवासी सादाब के रूप में हुई। पुलिस ने घायल सादाब को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेजा। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, दो लोहे के बांके, दो छुरी और दो अदद रस्सी के टुकड़े बरामद किये। 

शुरुआती जांच से पता चला कि सादाब गोवध निवारण अधिनियम के तहत थाना सफदरगंज में वांछित अभियुक्त है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सफदरगंज पुलिस ने पड़ताल की तो यह भी पता चला कि सादाब के विरूद्ध जिले में गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट व गोवध अधिनियम के अभियोग पंजीकृत है। एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना सफदरगंज पुलिस ने सादाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि फरार हुए बदमाशों की पहचान सैदनपुर निवासी नूरूल हसन उर्फ नूरइया, राशिद उर्फ गोकुल, नाना उर्फ अहमद और मैलारायगंज थाना बदोसराय निवासी मुन्ने व रियाज के रूप में हुई है। जिनकी तलाश की जा रही है। उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

डायना ने खोजा सादाब का घर
थाना सफदरगंज क्षेत्र में हुई गोकशी की घटना में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये चलाये गये अभियान में पुलिस की डॉग स्क्वायड में तैनात डायना (फीमेल डॉग) ने काफी अहम भूमिका निभाई। डायना ने ही घटनास्थल से 2.50 किलोमीटर दूर छिपे अभियुक्त सादाब पुत्र जमील निवासी सैदनपुर थाना सफदरगंज के घर को तलाशा। जिससे घटना में शामिल सादाब को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment