बाराबंकी: …और बीईओ कार्यालय से हटा दिए गए सूखे पौधे, डीएफओ ने दिए जांच के आदेश

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

सतरिख/बाराबंकी, संवादपत्र । पौधरोपण महाअभियान में रोपित करने के लिए लाये गए सैकड़ों की संख्या में पौधे एक कमरे में रखे-रखे सूखकर नष्ट हो गए हैं। खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए शिक्षा विभाग के अफसर व कर्मचारियों ने मिलकर पौधों को हटवा दिया है। वहीं, इस मामले में डीएफओ ने जांच के आदेश दिए हैं।

विकास खंड हरख के खंड शिक्षा अधिकारी के सतरिख स्थित कार्यालय में पौधरोपड़ महाअभियान के लिए बीते 20 जुलाई को हजारों की संख्या में पौध रोपित करने के लिए लाये गए थे, लेकिन इन पौधों को कहीं रोपित नहीं किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निकट परिसर के एक कमरे में मुख्य द्वार के पास सैकड़ों की संख्या में पौधे रखे हैं, जो रखे-रखे सूख कर नष्ट हो चुके हैं।

इन पौधों को पौधरोपण महा अभियान के दिन कार्यालय परिसर और अन्य स्थानों पर रोपित करने के लिए वन विभाग से मंगाया गया था लेकिन अफसरों और कर्मचारियों ने एक दो पौधे रोपित कर पौधरोपड़ अभियान की खानापूर्ति कर लिया था और बचे पौधों को एक कमरे में बंद करके रख दिया था। जिससे पौधे रखे रखे सूखकर नष्ट हो चुके थे। 

इस खबर को लेकर अमृत विचार ने शनिवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसके बाद हरकत में आए शिक्षा विभाग के अफसर व कर्मचारियों ने मिलकर पौधों को इस स्थान से हटा दिया है। वहीं खबर को संज्ञान लेते हुए डीएफओ ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और आम जनमानस के लिए उन्होंने टेलीफोन नंबर 05248-222526 जारी किया है। 

डीएफओ आकाश बधावन ने बताया कि बीआरसी सतरिख में रखें सूखे पौधों की जांच कराई जाएगी। इसके अलावा कहीं भी इस प्रकार की सूचना आम जनमानस को मिले तो जारी टेलीफोन नंबर पर सूचना अवश्य दें। सहायता तुरंत की जाएगी। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment