बाजपुर: स्मैक बेचने का विरोध करने पर भाई-बहन पर हमला

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बाजपुर, संवादपत्र । घर के आगे स्मैक बेचने का विरोध करने पर दो युवकों ने भाई-बहन पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं घर में घुसकर नाबालिग से अश्लील हरकत की गई। मामले को लेकर कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बेरिया रोड स्थित एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि तीन सितंबर की देर रात करीब 9:30 बजे वह खाना खाकर नाबालिग छोटी बहन के साथ अपने घर के सामने टहल रहा था। आरोप है कि इसी बीच वहां पहुंचे गांव के ही दो सगे भाई स्मैक बेचने लगे। इस पर युवक ने अपने घर के आगे स्मैक बेचने से मना करते हुए आरोपियों का विरोध किया।

आरोप है कि इतना सुनते ही दोनों अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर गाली-गलौज करने लगे तथा मारपीट कर उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। आरोपी उसकी नाबालिग बहन के साथ अश्लील हरकतें करने लगे जिसके चलते बमुश्किल बहन को आरोपियों से छुड़ाकर घर भेजा।

आरोप है कि इसके बाद आरोपी जबरन उसके घर में भी घुस गए और फिर से बहन के साथ अभद्रता व अश्लील हरकत की गई। शोर-शराबा करने पर आसपास के लोगों को आते देख हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था, अलबत्ता पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment