बाजपुर,संवादपत्र । नाबालिग छात्रा से स्कूल आते-जाते छेड़छाड़ करने व परिजनों की गैर मौजूदगी में घर में घुसकर जोर-जबरदस्ती के आरोप में छात्रा की मां ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस चौकी दोराहा के अंतर्गत एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग बेटी गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा-12 की छात्रा है। आरोप है कि गांव का ही एक युवक पिछले करीब तीन माह से उसकी पुत्री को स्कूल आते-जाते समय छेड़छाड़ कर रहा था जिसके चलते छात्रा डर की वजह से स्कूल जाने में आनाकानी करने लगी और उसने इस बात को घर पर भी किसी को नहीं बताया।
जब वह स्कूल नहीं जाती तो आरोपी युवक उसके घर के आस-पास चक्कर लगाने लगा। आरोप है कि 27 जुलाई को दोपहर बाद करीब दो बजे स्वजन की गैर मौजूदगी में आरोपी युवक जबरन घर में घुस गया और पुत्री के साथ जोर-जबरदस्ती एवं छेड़छाड़ करने लगा। शोर-शराबा सुन कर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुत्री को आरोपी से बचाया। वहीं पुलिस ने तहरीर में नामजद मो.अमन पुत्र नजाकत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।