बागेश्वर: गनीमत रहीं छात्र Mid Day Meal के लिए कक्षा से बाहर थे वरना हो जाता आज बड़ा हादसा…

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बागेश्वर, संवादपत्र । इंटर कालेज विजयपुर में भारी के कारण कक्षा कक्ष भरभराकर गिर गया। उस वक्त छात्र-छात्राएं मध्याह्न भोजन ले रहे थे जिससे बच्चे बाल- बाल बच गए।

जिले बीती रात्रि से तेज बारिश जारी है। बुधवार दोपहर इंटर कॉलेज विजयपुर में एक कक्षा कक्ष की छत भरभराकर गिर गई। जो कि एमडीएम भवन के पास में है। उस वक्त बच्चे मध्याह्न भोजन ले रहे थे। छत गिरते ही बच्चे घबरा गए और दौड़ कर सुरक्षित स्थान पर गए। उस वक्त विद्यालय में लगभग 150 छात्र-छात्राएं थे।

अभिभावकों ने बताया कि यह कक्षा कक्ष लंबे समय से क्षतिग्रस्त था जिस कारण प्रधानाचार्य ने यहां पर बैठने पर रोक लगाई थी परंतु जब छत गिरी तब बच्चे पास ही भोजन कर रहे थे। अचानक छत गिरने से बच्चों में भगदड़ मच गई।

प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. यशोदा जोशी ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय के पास मांग के सापेक्ष कक्षा कक्ष कम हैं। बुधवार को किसी भी विद्यार्थी को चोट नहीं लगी। प्रबंधक अर्जुन भट्ट ने बताया इसकी सूचना कांडा आपदा कंट्रोल रूम को लिखित में दे दी गई है। प्रबंधक समेत शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष दया देवी आदि अभिभावकों ने कक्षा कक्षों की मरम्मत कराने की मांग की है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment