बांदा, संवादपत्र । बांदा के बिसंडा थाना अंतर्गत ग्राम अधरोरी में बीती रात अतुल वर्मा ने प्रमोद कुशवाहा नाम के युवक की गांव के तिराहे में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी तक हत्याराेपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा पीड़ित के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। साथ ही आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।