बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष बने फारूक अहमद, देश के लिए खेले 7 वनडे मैच

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

ढाका। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को पूर्व मुख्य चयनकर्ता फारूक अहमद को बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। ढाका में आज हुई बीसीबी की बैठक में नजमुल हसन के पद से इस्तीफा देने के बाद फारूक अहमद को बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है। हसन का कार्यकाल अगले वर्ष अक्टूबर में समाप्त होने वाला था, लेकिन देश में हाल ही में हुए राजनीतिक बदलावों के कारण उन्होंने समय से पहले ही पद छोड़ने का फैसला किया है।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के कारण बीसीबी को महिला टी-20 विश्वकप 2024 की मेजबानी छोड़नी पड़ी है। अब महिला टी-20 विश्वकप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा। इस समय बांग्लादेश की पुुरुष क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर है।

फारूक अहमद ने बांग्लादेश के लिए 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 105 रन बनाए। उन्होंने बांग्लादेश के लिए पहला वनडे 1988 में और आखिरी वनडे मैच 1999 में खेला था। फारूक को इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले। इसी वजह से उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मैच और कुल 21 लिस्ट-ए मैच खेले। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment