बहराइच: 6 फुट की लाठी लेकर खेत जाएं किसान, एसडीएम ने भेड़िए से प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बाइक से क्षेत्र में सीओ ने पुलिस के साथ किया भ्रमण

मटेरा/बहराइच, संवाद पत्र। नानपारा थाना क्षेत्र के बैसवारा में रात को भेड़िये के होने की सूचना पर आनन फानन अधिकारी मौके पर पहुंचे और अनाउंसमेंट कर लोगों को सचेत रहने की बात कही। एसडीएम ने किसानों को छह फुट की लाठी के साथ खेत जाने की सीख दी। नानपारा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदुम्न कुमार सिंह, नानपारा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, एसडीओ वन विभाग अशोक कुमार,रेंजर हरिओम श्रीवास्तव पूरे दल बल के साथ रविवार सुबह बैसवारा, पकरा देवरिया, सिसवारा का भ्रमण किया और लोगों को सतर्क रहने की बात कही है।

 ग्रामीणों ने बताया कि कल रात गांव के किनारे भेड़िया को देखा गया सभी ने खदेड़ा तो गांव के बाहर भाग गया। रविवार को सुबह गांव में जब थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो सूचना मिली कि दो दिन पहले एक बछड़े पर किसी जानवर द्वारा हमला किया गया था वन विभाग की टीम ने बताया कि यह है हमला तेंदुआ द्वारा किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भेड़िया इतने बड़े जानवर के ऊपर हमला नहीं कर सकता है।

थाना प्रभारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मोटरसाइकिल से गांव के चारों तरफ बाग बगीचों व खेतों में भ्रमण किया बैसवारा में लगे सोलर प्लांट में जाकर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कंगाली लेकिन उसमें किसी प्रकार का कोई भेड़िया नहीं दिखाई पड़ा वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज शाम तक क्षेत्र में पिंजरा लगवाने का काम किया जाएगा जिससे भेड़िया आएगा तो इसमें कैद हो जाएगा। अफवाह फैलाने पर केस दर्ज किया जायेगा।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment