बहराइच: स्कूल जा रहे छात्र की बस से कुचलकर दर्दनाक मौत, चालक और परिचालक को ग्रामीणों ने पकड़ा

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मटेरा/बहराइच, संवादपत्र । जिले के पिपरी माफी गांव निवासी एक छात्र बुधवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रहा था। स्कूल के निकट पहुंचने पर प्राइवेट बस ने छात्र को कुचल दिया। छात्र की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने बस के चालक और परिचालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनावा में सुबह लगभग 8:30 बजे के करीब ग्राम पंचायत पिपरी माफी के मजरा पारपुरवा निवासी ननकुन गुप्ता का 10 वर्षीय पुत्र शिवा गुप्ता अपनी साइकिल से छेदन प्रसाद इंटर कॉलेज धनावा में पढ़ने जा रहा था। वह कक्षा तीन में पढ़ता था। तभी इमामगंज की तरफ से बहराइच को जाने वाली तेज रफ्तार बस संख्या UP 85 BT 5186 ने छात्र को रौंद दिया। जिससे छात्र की मौके पर कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। 

हादसा देख ग्रामीण इकट्ठा हुए। ग्रामीणों ने बस सहित कंडक्टर और ड्राइवर को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष एसके सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा। चालक और परिचालक से पूछताछ की जा रही है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment